
नेपाल में जेल ब्रेक के बाद बवाल, सेना की फायरिंग में 2 कैदियों की मौत; एक बांग्लादेशी कैदी भारत में पकड़ा
- 11-Sep-25 09:32 AM
- 0
- 0
काठमांडू ,11 सितंबर । नेपाल में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता और अव्यवस्था का माहौल है। इस बीच रामेछाप जिले की जेल में बंद कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। स्थिति को संभालने के लिए तैनात सेना ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से दो कैदियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य कैदी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल में सेना के सीधे नियंत्रण में आने के बाद यह पहली बार है जब किसी जेल में इतनी बड़ी गोलीबारी हुई है।
उधर, नेपाल से सटे भारत के बिहार राज्य के रक्सौल बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट है। सीमा सुरक्षा बल (स्स्क्च) की 47वीं बटालियन ने बुधवार को नेपाल से भागकर भारत पहुंचे एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया व्यक्ति महमद अबुल हसन ढाली है, जो पिछले पांच वर्षों से काठमांडू की जेल में सोने की तस्करी के आरोप में बंद था।
स्स्क्च के कमांडेंट संजय पांडे के अनुसार, नेपाल में जेल ब्रेक के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार को दोपहर लगभग तीन बजे संदेह के आधार पर अबुल हसन ढाली को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह काठमांडू जेल से भागा है। आगे की कार्रवाई के लिए उसे हरपुर थाना को सौंप दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के बीच कानून-व्यवस्था की स्थिति और भी खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों में नेपाल के विभिन्न जिलों से करीब 15,000 कैदी जेल से फरार हो चुके हैं। इससे नेपाल में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी हो गई है। नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन और जेल ब्रेक की घटनाओं ने पड़ोसी देशों की सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...