नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप दिल्ली में महिला निशानेबाज अंजुम मोडगिल ने जीते दो मैडल

  • 30-Nov-23 08:05 AM

चंडीगढ़ ,30 नवंबर। विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज अंजुम मोडगिल ने अपनी लय जारी रखते हुए दो मेडल और जीते हैं। पंजाब पुलिस में कार्यरत अंजुम ने चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के पश्चात अब पंजाब पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी हासिल करके नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड पर निशाना लगाया।
उन्होंने इंडिविजुअल सिल्वर मेडल 50 मीटर 3 पोजिशन और टीम इवेंट में सिफ़्त कौर व वंशिका के साथ गोल्ड मैडल जीता। चंडीगढ़ में जन्मी निशानेबाज, 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गई थी। उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले चयन ट्रायल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पेरिस के लिए उड़ाई भरेंगी।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment