नेशनल सिनेमा डे का भी फायदा नहीं उठा सकी कंगुवा, 99 रु. की टिकट पर भी खाली पड़े रहे थिएटर

  • 01-Dec-24 12:00 AM

सूर्या-दिशा पटानी-बॉबी देओल की एपिक फैंटेसी एक्शन फिल्म कंगुवा लोगों पर अपना छाप छोडऩे में फेल होती दिख रही है. शिवा की निर्देशित फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं. इन 16 दिनों में भी शिवा की 350 करोड़ी फिल्म 70 करोड़ रुपये भी कमा नहीं पाई है.सूर्या-दिशा पटानी-बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये कमाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. फिल्म अपने 350 करोड़ रुपये का 20 प्रतिशत भी वसूलने के लिए हाफ गई है. लेकिन अभी भी उतना वसूल नहीं पाई है.ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट ने कंगुवा के 16वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या स्टारर ने तीसरे शुक्रवार को 14 लाख रुपये ही कमा पाई है. इस तरह कंगुवा ने 16 दिनों में कुल 69.24 रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.बता दें कि 29 सितंबर देश में नेशनल सिनेमा डे मनाया गया. इस मौके पर मूवी लवर्स के 99 रुपये की फिल्में देखने का ऑफर दिया गया था. इसमें ऑफर में कंगुवा का भी नाम था. इस ऑफर से फिल्म का कलेक्शन ग्राफ और भी गिर गया है. जहां फिल्म ने 15वें दिन 30 लाख रुपये कमाए, वहीं नेशनल डे पर कंगुवा ने 15वें दिन की आधी कमाई भी नहीं कर पाई.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment