
नेशनल हाईवे पर हादसा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिरी, 3 की हालत गंभीर, 5 लोग थे सवार
- 26-Sep-25 12:22 PM
- 0
- 0
कवर्धा 26 Sep, (Rns) । जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर महिंद्रा SUV कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पुल के नीचे जा गिरी। हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, सभी यात्री जबलपुर से रायपुर की ओर जा रहे थे। कार सवार लोग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह घटना पोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम लेंजाखार के पुल के पास हुई।
Related Articles
Comments
- No Comments...