
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए आतुर हैं ट्रंप, कमेटी ने दिया सख्त संदेश- -1हम दबाव में फैसले नहीं लेते
- 12-Sep-25 11:56 AM
- 0
- 0
वाशिंगटन ,12 सितंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही खुद को 7 युद्ध रुकवाने का श्रेय देकर नोबेल शांति पुरस्कार का प्रबल हकदार बता रहे हों, लेकिन नॉर्वे की नोबेल कमेटी पर उनके इन दावों का कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है। कमेटी ने दोटूक शब्दों में कहा है कि वह किसी भी बाहरी दबाव में आए बिना पूरी स्वायत्तता और स्वतंत्रता के साथ अपने फैसले लेती है।
इस साल जनवरी में अमेरिका की सत्ता में वापसी करने वाले डोनाल्ड ट्रंप कई सार्वजनिक मंचों पर यह कह चुके हैं कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। वह अक्सर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उन्हें (ओबामा को) यह सम्मान बहुत जल्दी मिल गया था। ट्रंप का दावा है कि उन्होंने 6 से 7 युद्ध रुकवाए हैं और वह रूस-यूक्रेन के साथ-साथ इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष को भी समाप्त करने की क्षमता रखते हैं।
ट्रंप की इन बयानबाजियों पर नोबेल कमेटी ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। समाचार एजेंसी एएफपी को दिए एक इंटरव्यू में नोबेल कमेटी के सचिव क्रिस्टियन बर्ग हार्पविकेन ने कहा, यह सच है कि किसी खास उम्मीदवार को लेकर मीडिया में बहुत चर्चा होती है। लेकिन यह भी उतना ही सच है कि इससे हमारे फैसले पर कोई असर नहीं पड़ता।
उन्होंने आगे कहा, हम अपने स्थापित मानकों के अनुसार ही निर्णय लेते हैं। इसमें कोई बाहरी फैक्टर काम नहीं करता और न ही किसी भी तरह का दबाव चलता है। कमेटी के इस बयान से साफ है कि ट्रंप या किसी भी अन्य व्यक्ति के सार्वजनिक दावों का उनके निर्णय प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...