
न दौलत चाहिए, न पिता का नाम एलन मस्क की बेटी की वो सच्चाई, जो आपको हैरान कर देगी
- 04-Sep-25 08:17 AM
- 0
- 0
वाशिंगटन ,04 सितंबर । यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सच है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की सबसे बड़ी बेटी विवियन जेना विल्सन कंगाली में जीवन गुजार रही हैं। इसका खुलासा खुद विवियन ने एक साक्षात्कार में किया है। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से कंगाल हो चुकी हैं और लॉस एंजिल्स में अपने तीन दोस्तों के साथ एक कमरे में रहती हैं, ताकि उनका खर्च निकल सके।
पिता से तोड़े रिश्ते, नहीं बनना चाहती अमीर
अरबपति एलन मस्क की बेटी विवियन, जो कि एक ट्रांसजेंडर हैं, सार्वजनिक रूप से अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ चुकी हैं। उन्होंने अपना सरनेम भी मस्क से बदलकर अपनी मां के सरनेम 'विल्सनÓ पर रख लिया था। अब उन्होंने स्वीकार किया है कि आर्थिक रूप से वह बेहद कमजोर हैं। एक साक्षात्कार में विवियन ने कहा, मेरी मां अमीर हैं, है ना?ज् लेकिन जाहिर तौर पर दूसरा (मस्क)ज् अकल्पनीय रूप से धनवान हैज् मेरी इच्छा अति अमीर बनने की नहीं है।
क्या हैं भविष्य की योजनाएं?
विवियन ने बताया कि वह फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं और जल्द ही विदेशी भाषाओं का अध्ययन करने के लिए कॉलेज वापस जाने की योजना बना रही हैं। उन्होंने दु:खी मन से कहा कि वह अपने भोजन का इंतजाम खुद कर सकती हैं और लॉस एंजिल्स में अपनी उम्र के कई लोगों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं।
क्यों है पिता-बेटी में टकराव?
रिपोर्ट्स के अनुसार, विवियन और एलन मस्क के बीच गंभीर मतभेद हैं। विवियन ने सार्वजनिक रूप से अपने पिता को 'एक दयनीय पुरुष-बच्चाÓ तक कह दिया था। वहीं, मस्क का मानना है कि उनकी बेटी 'वोक माइंड वायरसÓ का शिकार हो चुकी है। कहा जाता है कि मस्क ने विवियन की लैंगिक पहचान को स्वीकार नहीं किया, जिसके कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...