
पंजाब की मंडियों में पड़ा अनाज खरीदेगी मोदी सरकार, किसानों को दिया भरोसा
- 27-Oct-24 11:57 AM
- 0
- 0
चंडीगढ़ 27 Oct, (Rns)- पंजाब के हर अनाज मंडी में इन दिनों धान के बड़े-बड़े ढेर देखे जा सकते हैं। मंडी से धान की धीमी उठान और खरीद की सुस्त रफ्तार को लेकर किसान परेशान है। हालांकि पंजाब में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी धान की उठान और खरीद की प्रक्रिया में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इस बीच मोदी सरकार का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार पंजाब के किसानों के साथ खड़ी है और मंडियों के अनाज खरीदा जाएगा।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “मोदी सरकार में किसान सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम आपसे अनाज खरीदेंगे और जितनी जगह की जरूरत होगी, हम बना रहे हैं। हमने निकासी के लिए पंजाब को सर्वोच्च स्तर पर प्राथमिकता दी है। जब पंजाब के सीएम भगवंत मान मेरे पास आए थे, तो मैंने एफसीआई को निर्देश दिए थे कि अगर उन्हें जो गोदाम आवंटित किया गया है, उसमें जगह नहीं है, तो एफसीआई को तुरंत ढुलाई का जिम्मा संभालना होगा। 2013-2014 में ए ग्रेड धान के लिए एमएसपी 1,345 रुपए थी, सामान्य ग्रेड के लिए यह 1,310 रुपए थी। आज हम कुल 2,300 रुपए दे रहे हैं। 10 साल में हमने इतनी बढ़ोतरी की है। मैं मुख्यमंत्री से भी अनुरोध करता हूं कि वे संबंधित लोगों से बात करें और खरीद बढ़ाएं। हम पंजाब के किसानों के साथ खड़े हैं। मोदी सरकार पंजाब के किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। हमने जो भी प्रतिबद्धता जताई है, हम उसे जरूर पूरा करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...