पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले से टकराई गाड़ी, 3 गनमैनों के सिर फूटे, 5 घायल

  • 15-Oct-25 01:59 AM

गुरदासपुर ,15 अक्टूबर (आरएनएस)। पंजाब आप सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का काफिला आज हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार उनकी पायलट गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई। जिस कारण उनके 4 गनमैन और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आज दीनानगर में बाढ़ पीडि़तों को चेक बांटने के लिए जा रहे थे। उनके 3 जगह पर कार्यक्रम होने थे। पहली जगह निपटाने के बाद वह कलानौर जा रहे थे। रास्ते में उनके काफिले में गाड़ी घुस गई। हादसे के बाद मंत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और उनकी टीम ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया। यह हादसा गुरदासपुर में कलानौर-गुरदासपुर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ, मंत्री भी काफिले में मौजूद थे। उनके साथ अफसरों की टीम भी थी। घायल जवानों और कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से 4 गनमैनों में से 3 के सिर पर गहरी चोट लगी है।
हादसा इतना भयानक था कि पायलट जिप्सी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर और उसके साथ वाली सीट पूरी तरह दब गई थी।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment