
पंजाब के पूर्व सेहत मंत्री सिंगला को भ्रष्टाचार केस में क्लीन चिट, ओएसडी की भूमिका की जांच जारी
- 28-Jun-25 01:47 AM
- 0
- 0
चंडीगढ़ ,28 जून(आरएनएस)। पंजाब के पूर्व सेहत मंत्री डॉ. विजय सिंगला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि सिंगला को भ्रष्टाचार के एक मामले में क्लीन चिट दे दी गई है लेकिन सिंगला के ओएसडी प्रदीप कुमार की भूमिका की जांच जारी है। बता दे कि सरकारी ठेकों के आवंटन के लिए 1त्न कमीशन मांगने की शिकायत के बाद 2022 में मोहाली के फेज-8 पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया था।पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सरकारी इंजीनियर राजिंदर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मई 2022 में उन्हें पंजाब भवन बुलाया गया जहां उनकी मुलाकात तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला और उनके ओएसडी प्रदीप कुमार से हुई।
शिकायत के अनुसार प्रदीप ने 58 करोड़ रुपये के कार्य ठेकों पर 2त्न कमीशन (लगभग 1.16 करोड़ रुपये) की मांग की थी। जिसमें ठेकेदारों को पहले ही भुगतान किए जा चुके 17 करोड़ रुपये भी शामिल थे। केस रद्द करने को लेकर मोहाली कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। शिकायतकर्ता राजिंदर सिंह ने भी इस क्लोजर रिपोर्ट पर अपनी सहमति जताई है और कहा है कि अगर कोर्ट इस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
कोर्ट 14 जुलाई को फैसला सुनाएगा। यह सी.एम. भगवंत मान द्वारा की गई पहली हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई थी, जिन्होंने सिंगला को बर्खास्त कर दिया था।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...