पंजाब ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ से किया बाहर, चहल ने ली हैट्रिक

  • 01-May-25 09:28 AM

0-अय्यर-प्रभसिमरन ने लगाए अर्धशतक
चेन्नई, 01 मई। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 मैचों में 6 जीत 3 हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 मैचों में 8 हार के साथ 4 प्वाइंट्स लेकर 10वें स्थान पर हैं. इस हार के साथ ही सीएसके की टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 190 रन बनाए. पंजाब ने जीत के लिए मिलते 191 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
पंजाब के लिए प्रभसिमरन और प्रियांश आर्य ने पारी की शुरुआत की. प्रियांश 23 रन बनाकर आउट हुए. प्रभसिमरन ने 36 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी हाफ सेंचुरी लगाई. अय्यर ने 41 बॉल में 5 चौके 4 छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. चेन्नई के लिए खलील अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए जबकि नूर अहमद, रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 190 रन बनाए. सीएसके के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. करन ने 47 बॉल में 9 चौके और 4 छक्कों के साथ 88 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 बॉल में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स के लिए चहल के अलावा मार्को जानसेन और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए.
युजवेंद्र चहल ने चेपॉक में हैट्रिक हासिल की है. ये उनके आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक है. चहल ने दीपक हुड्डा 2, अंशुल कम्बोज 0 और नूर अहमद 0 को आउट कर हैट्रिक हासिल की है. इस ओवर में उन्होंने धोनी को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. उन्होंने पारी के 19वें ओवर में हैट्रिक समेत 4 विकेट हासिल किए. पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए, उन्होंने 3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment