
पंजाब में अकाली दल को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री सोहन ठंडल ने पार्टी से दिया इस्तीफा; भाजपा में होंगे शामिल
- 24-Oct-24 07:19 AM
- 0
- 0
होशियारपुर 24 Oct, (Rns) : पंजाब के होशियारपुर से विधायक व मंत्री रहे सोहन सिंह ठंडल (Soha singh resigns Akali dal) ने शिअद को अलविदा कह दिया है। राज्य में उप-चुनावों के बीच अकाली दल पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है, ऐसे में बडे़ नेता सोहन सिंह ठंडल का पार्टी छोड़ देना पार्टी की चिंताओं को और बढ़ा रहा है। वहीं खबर ये भी है कि ठंडल भाजपा में (Join BJP) शामिल होंगे और इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम भी रखा गया है।
Former Punjab minister Sohan Thandal resigns from Akali Dal : सोहन सिंह ठंडल के भाजपा में जाने की चर्चाओं से पंजाब की राजनीति गरमा गई है। बता दें भाजपा ने अभी तक होशियारपुर के चब्बेवाल से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। भाजपा की तरफ से एक विशेष कार्यक्रम निजी होटल में रखा गया है, जिसमें पंजाब प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि इसी दौरान सोहन सिंह ठंडल को पार्टी जॉइन करवाई जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...