
पंजाब में फायरिंग, आम आदमी पार्टी के युवा नेता को गोलियों से भूना, मौत
- 07-Oct-24 01:14 AM
- 0
- 0
अमृतसर ,07 अक्टूबर (आरएनएस)। पंजाब में 'आम आदमी पार्टीÓ के एक नेता को गोली मारे जाने की बड़ी खबर सामने आई है। पट्टी विधानसभा क्षेत्र के गांव तलवंडी मोहर सिंह के 'आम आदमी पार्टीÓ से जुड़े युवा नेता राजविंदर सिंह को गांव ठक्करपुरा के पास रास्ते में रोक कर गोलियां मारी गईं। सूत्रों के अनुसार, ब्लॉक कार्यालय से अपनी कार में गांव लौटते समय ये हमला हुआ। इस हमले में राजविंदर सिंह के एक साथी को भी गोली लगी है। राजविंदर सिंह को गंभीर हालत में पट्टी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन हमलावर आए। जिन्होंने पहले रास्ते में राजविंदर सिंह से हाथ मिलाया और फिर उन पर गोलियां चला दीं। हमलावरों ने अपने चेहरे नहीं ढके थे, और वारदात को अंजाम देने के बाद वे फरार होने में सफल हो गए। राजविंदर सिंह शादीशुदा थे और उनकी एक छोटी बच्ची है।
यह भी खबर है कि राजविंदर सिंह का गांव तलवंडी मोहर सिंह पंचायत चुनावों में एस.सी. कैटेगरी के लिए आरक्षित था, लेकिन राजविंदर सिंह की सक्रिय भूमिका के कारण ही गांव में एक दलित महिला को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया था।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...