
पंजाब राज्य डियर होली बंपर 2025 का प्रथम पुरस्कार लुधियाना के नाम
- 25-Mar-25 08:17 AM
- 0
- 0
2.50 करोड़ जीतने पर स्टॉकिस्ट की दुकान पर जश्न का माहौल
लुधियाना ,25 मार्च। 22 मार्च को लुधियाना के जिला परिषद कार्यालय में पंजाब राज्य सरकार द्वारा डियर होली बम्पर 2025 का ड्रॉ माननीय जजों और सरकारी अधिकारियों की देखरेख में निकाला गया। इसमें प्रथम पुरस्कार टिकट नंबर्र-856299 का निकला जोकि लुधियाना के क्लॉक टॉवर स्थित स्टॉकिस्ट संजय एजेंसी द्वारा बेचा गया। इसके अलावा 20 लाख के 3 पुरस्कार मेहता लॉटरी मोरिंडा, राजेश लॉटरी मुक्तसर व भगवती एंटरप्राईजेज बठिंडा को, 10 लाख के 3 पुरस्कार पंजाब ट्रेडिंग कंपनी पटियाला व अंशु लॉटरी जीरकपुर को व 5 लाख के 4 पुरस्कार सोम एजेंसी लुधियाना, गांधी ब्रदर्स लुधियाना, लोकेश लॉटरी एजेंसी जीरकपुर व सुमित एंटरप्राईजेज सरदूलगढ़ को लगे।
अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स राकेश आच्छा ने बताया कि डियर होली बम्पर 2025 के प्रथम पुरस्कार 2.50 करोड़ लगने पर स्टॉकिस्ट संजय एजेंसी सहित सभी स्टॉकिस्टों के यहां पर मिठाई वितरित कर जश्न मनाया गया। आच्छा ने बताया कि वर्तमान में पंजाब सरकार का आगामी डियर बैसाखी बंपर 2025 व डियर 200 मंथली सहित कई अन्य टिकटें पंजाब के सभी लॉटरी काउटरों पर उपलब्ध हैं। डियर बैसाखी बंपर 2025 का ड्रा 19 अप्रैल को निकाला जाएगा जिसका प्रथम पुरस्कार 6 करोड़ रूपये सहित करोड़ों रूपये के कई अन्य आकर्षक पुरूस्कार भी शामिल है। इसका प्रथम पुरूस्कार जनता में दिये जाने की गारंटी है। इसके टिकट की कीमत 500 रूपये है और इस ड्रॉ को यूटयूब के चैनल पर लाईव देखा जा सकता है और सभी रिजल्ट व स्कीम की जानकारी वेबसाईट 2द्बठ्ठद्यशह्लह्ल.द्बठ्ठ पर भी देख सकते हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...