
पंजा और लालटेन के लिए सिर्फ परिवार का विकास जरूरी
- 20-Jun-25 12:45 PM
- 0
- 0
0-सिवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले
सिवान,20 जून (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सिवान का दौरा कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के कारनामे विकास और निवेश विरोधी हैं, ये लोग माफियागिरी, गुंडई और बेहाली के समर्थक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग स्वाभिमान से समझौता नहीं करते, लेकिन कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है।
मोदी ने आगे कहा, हम सबका साथ, सबका विकास के भाव के साथ आगे बढ़ते हैं, लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ, परिवार का विकास। इनकी राजनीति का कुल जमा निचोड़ यही है। अपने-अपने परिवारों के हित के लिए ये बिहार के करोड़ों परिवारों का अहित करने से नहीं चूकते।
उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले किसी तरह अपने पुराने कारनामें करने का फिर से मौका ढूंढ रहे हैं और हथकंडे अपना रहे हैं।
मोदी ने कहा, मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते, लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि जिस सारण को कांग्रेस-आरजेडी ने पिछड़ा घोषित कर दिया था, वहां बना रेलवे का लोको इंजन अब अफ्रीका में ट्रेन को खींचेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार को पंजे-लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का अपमान करने का मुद्दा जनसभा में उठाया।
उन्होंने कहा, ये लोग बाबा साहब का अपमान करने से नहीं चूकते हैं। लोगों ने देखा कि आरजेडी वालों ने बाबा साहब की तस्वीर के साथ कैसा व्यवहार किया। इनसे माफी मांगने को कहा जा रहा है, लेकिन ये कभी माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इनका दलित, महादलित, पिछड़ों के लिए कोई सम्मान नहीं है।
मोदी ने बिहार में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने पाटलिपुत्र को मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया।
मोदी ने मेक इन इंडिया के तहत गिनी गणराज्य के लिए निर्मित, मरहोरा प्लांट से पहले निर्यात लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल आपूर्ति-बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...