पटना के वीवीआईपी इलाके में खुलेआम गोलीबारी, थोड़ी दूर पर सीएम-न्यायाधीश का आवास

  • 19-Jun-25 12:49 PM

पटना ,19 जून (आरएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने गुरुवार सुबह-सुबह सबसे पॉश पोलो रोड इलाके में खुलेआम गोलीबारी की और फरार हो गए।
बाइक सवार अपराधियों ने राहुल नाम के एक व्यापारी को निशाना बनाया था, जो हमले में बच गए हैं। वह सुबह 8:30 बजे पैदल ही अपने काम पर जा रहे थे।
गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अपराधियों को पकडऩे के लिए अभियान चला रही है।
पटना में पोलो रोड वीवीआईपी इलाका माना जाता है। जिस जगह पर गोलीबारी हुई है, वहां से कुछ कदम की दूरी पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, राज्य मंत्री और न्यायाधीश का आवास है।
गोलीबारी पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश और राज्य मंत्री अशोक चौधरी के आवास की चारदीवारी के बीच में हुई है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने व्यापारी का पैसा और मोबाइल लूट लिया है। व्यापारी ने पिस्तौल पर हाथ मार दिया था, जिससे निशाना चूक गया।
गोलीबारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर नीतीश कुमार की सरकार को घेरा है।
उन्होंने लिखा, आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है। एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक शहर दीक्षा ने कहा, आज सुबह हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को पीछे से लूटने की कोशिश की गई, बदमाशों के पास एक पिस्तौल थी, जिससे गोली चली लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और शहर में नाकाबंदी है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ ऐसे लड़के हैं, जिसका प्रतिवेदन दिया गया है, उसकी जांच की जा रही है।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment