
पटना में डबल मर्डर से मची सनसनी, अपराधियों ने बाइक सवार युवकों को गोलियों से किया छलनी
- 10-Jun-25 03:16 AM
- 0
- 0
पटना,10 जून (आरएनएस)। बिहार की राजधानी पटना से 50 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम के मंझौली सिंघाड़ा मार्ग में अज्ञात अपराधियों ने दो बाइक सवार युवक को गोलियों से भून डाला। दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद घटना की सूचना पटना एफएसएल टीम को दी गई है। मृतक दोनों युवकों की पहचान सोनू कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सुबह मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के लोग टहलने के लिए निकले थे। तभी देखा कि सड़क किनारे एक अपाचे बाइक है और उससे कुछ दूरी पर दो युवकों का शव पड़ा हुआ है जो खून से लथपथ है। इस डबल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों युवकों का शव मिलने की बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी सबसे पहले 112 डायल को दिया उसके बाद बिक्रम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
घटनास्थल से पुलिस ने कई गोली का खोखा भी बरामद किया है। संभावना है कि दोनों युवक की हत्या देर रात्रि गोली मारकर की गई है। घटनास्थल से 9 से 10 की संख्या में गोली का खोखा बरामद किया गया है, घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट है नहीं हो सका है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...