पटरी पर लौटी पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू, चौथे दिन किया मोटा कलेक्शन

  • 29-Jul-25 12:00 AM

पवन कल्याण स्टारर फिल्म हरि हर वीरा मल्लू अपनी रिलीज के चार दिन पूरे कर चुकी है. हरि हर वीरा मल्लू अपने ओपनिंग कलेक्शन से मौजूदा साल की दूसरे बिगेस्ट ओपनर फिल्म बनी थी, लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में 70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. अब हरि हर वीरा मल्लू ने अपने चार दिन के पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन किया है और चौथे दिन कितनी कमाई की है इस बारे में जानेंगे. सैकनिल्क के अनुसार, हरि हर वीरा मल्लू ने पहले दिन प्रीमियर शो के 44.2 करोड़ रुपये से खाता खोला था और दूसरे दिन 8 करोड़ रुपये, तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 14 फीसदी का उछाल आया और फिल्म ने 9.15 करोड़ रुपये और रविवार यानी चौथे दिन फिर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली. फिल्म ने 19.23 फीसदी बढ़ोतरी के साथ चौथे दिन 10.91 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हरि हर वीरा मल्लू ने अपने पहले वीकेंड 75.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.बता दें, इधर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. सैकनिल्क की मानें तो अपने दूसरे रविवार सैयारा ने 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और भारत में इसका कुल कलेक्शन 247.25 करोड़ रुपये हो चुका है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment