पटियाला के श्मशान घाट में खून की होली, नवनीत सिंह की गोली मारकर हत्या

  • 29-Nov-24 12:56 PM

पटियाला ,29 नवंबर (आरएनएस)। पटियाला शहर के घलोडी गेट स्थित श्मशान घाट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बाबा बस वाले के नाम से मशहूर नवनीत सिंह को आज सुबह उस समय गोलियों से छलनी कर दिया गया, जब वह अपने परिजन की अस्थियां विसर्जित करने श्मशान घाट पहुंचे थे।
गवाहों के अनुसार, नवनीत सिंह जैसे ही श्मशान घाट पर पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की गूंज से इलाके में दहशत फैल गई, और नवनीत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी सिटी सरफराज आलम ने बताया कि इस नृशंस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस द्वारा इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment