पत्नी व मासूम बेटी की हत्या कर व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश

  • 11-Jun-25 02:52 AM

हुगली,11 जून (आरएनएस)। जिले के उत्तरपाड़ा थानांतर्गत हिन्दमोटर भद्रकाली इलाके में आज सुबह तब हड़कंप मच गया जब एक पिता  काशीनाथ चटर्जी ने अपनी मासूम बच्ची व पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि, मृतकों के नाम अद्रिजा चटर्जी (4) और पायल चटर्जी (35) है। पुलिस ने बताया कि, उत्तरपाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के भद्रकाली इलाके में आज सुबह एक घर से महिला पायल चटर्जी और उसकी बच्ची अद्रिजा चटर्जी का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। मकान मालिक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि पारिवारिक कलह के कारण यह दुखद घटना घटी है। स्थानीय निवासियों के बयान के अनुसार आज सुबह घर में असामान्य सन्नाटा और बाद में खून के निशान देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले का हथियार घर में पड़ा फल काटने वाला चाकू था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पायल के पति काशीनाथ ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और बाद में आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे पहले उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत बिगडऩे पर उसे तुरंत कोलकाता मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पता चला है कि काशीनाथ एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। कई पड़ोसियों ने बताया कि हाल ही में उनके परिवार में कलह चल रही थी। पुलिस का अनुमान है कि काशीनाथ ने इसी अशांति के कारण वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह घटना पारिवारिक कलह का परिणाम है या सुनियोजित हत्या की। चंदननगर कमिश्नरेट के तहत जांच टीम ने पहले ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार 40 वर्षीय काशीनाथ एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनकी शादी करीब दस साल पहले पायल से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। परिजनों ने बताया कि उन्होंने आज सुबह तीनों को कमरे में खून से लथपथ देखा। सूचना पर उत्तरपाड़ा थाना पुलिस पहुंची।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment