पद्मावत की री-रिलीज तारीख में हुआ बदलाव, अब 6 फरवरी को पर्दे पर दिखेगी रानी पद्मावती के जौहर की गाथा?

  • 24-Jan-25 12:00 AM

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है और खास बात यह है कि इससे मुनाफा भी हो रहा है।अब इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने वाली है।हालांकि, यह 24 जनवरी को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव हुआ है।आइए जानें अब कब पर्दे पर आएगी फिल्म।साल 2017 में आई पद्मावत को रिलीज के 7 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा लाया जा रहा है। रानी पद्मावती के जौहर की महान गाथा को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।फिल्म का एक पोस्टर जारी कर इसकी नई रिलीज तारीख का ऐलान हुआ है। पद्मावत अब 6 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं। शाहिद कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। पद्मावत अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।2018 में जब पद्मावत रिलीज हुई तो इसने हर तरफ तहलका मचा दिया था। फिल्म की कहानी और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के रोल में काफी बढिय़ा काम किया था।वहीं रणवीर सिंह ने खिलजी के किरदार में डर और जुनून के साथ हर किसी को हैरान कर दिया था। फिल्म की कहानी और संजय लीला भंसाली के निर्देशन ने फिल्म को सफल बनाने में बड़ा योगदान दिया था।फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और कमेंट में जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment