
पन्ना में चमकी किसान की किस्मत, 3.01 कैरेट का मिला डायमंड
- 16-Jun-25 01:00 AM
- 0
- 0
पन्ना,16 जून (आरएनएस)। रत्नगर्भा धरती पन्ना ने एक फिर नया हीरा उगला है. जिसमें किसान की किस्मत खुल गई. किसान ने हीरा कार्यालय पन्ना में हीरे को जमा करवाया है. हीरे का वजन 3.01 कैरेट है. जिसकी अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए आंकी जा रही है, जो आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा.
हीरा मिलने वाले किसान राकेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि हीरा मिलने की बहुत खुशी है. हीरे का वजन 3.01 कैरेट है. इसकी अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है. हीरा बिक्री से जो पैसा मिलेगा, उसे हम चार पार्टनरों में बांट लेंगे. उन्होंने बताया कि करीब 6 माह पहले ग्राम सरकोहा में आकाश रैकवार के खेत में पट्टा लेकर खदान खोदी थी. इस खदान में उसके साथ चार पार्टनर थे. 6 महीने मेहनत करने के बाद आज हीरा मिला है. जिसमें राजू जैन, राजेश शर्मा, राजेंद्र और राकेश गिरी गोस्वामी हैं.
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि 16 जून सोमवार को राकेश गिरी गोस्वामी को सरकोहा की खेत खदान में 3.01 कैरेट का हीरा मिला है. जिसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है. हीरा उज्जवल किस्म का है. पहले भी इनके पिताजी को हीरे मिल चुके हैं, जो हीरा कार्यालय में जमा हुए थे. इस वर्ष हीरा कार्यालय में कुल 19 हीरे जमा हुए हैं. जिनका वजन 45.35 कैरेट है. जो आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखे जाएंगे. आगामी नीलामी की तिथि तय कर बताई जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले 14 फरवरी 2025 को किसान को हीरा मिला था. जिसका वजन 4.24 कैरेट का था. किसान उमेश पाल ने पार्टनर के साथ मिलकर खदान लगाई थी. इसके बाद 29 मार्च 2025 को एक किसान को एक साथ 2 हीरे मिले थे. जिसके वजन 1.19 कैरेट और 1.77 कैरेट था. दोनों ही हीरे उज्जवला किस्म के थे. जिन्हें किसान ने हीरा कार्यालय में जमा कराया था.
इसके साथ ही पन्ना में डायमंड पार्क भी बनाया जाएगा. जिसके लिए जनकपुर गांव में 11 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की हो चुकी है. इसके लिए आधिकारिक स्वीकृति भी मिल गई है. सरकार ने 1265 करोड़ का बजट भी स्वीकृत हो चुका है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...