परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस डे 1: सैयारा के ओपनिंग डे की कमाई से कोसो दूर सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म, सिंगल डिजिट में हुआ कलेक्शन

  • 31-Aug-25 12:00 AM

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का दर्शकों को इंतजार था। 29 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में उतरी। हालांकि, इसे कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। भले ही इसने डबल डिजिट में कमाई नहीं की, लेकिन आते ही इस साल आईं कई फिल्मों की छुट्टी जरूर कर दी है। परम सुंदरी ने कितने करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला, आइए जानते हैं।सैकनिल्क के मुताबिक परम सुंदरी ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है। 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि 10 करोड़ रुपये तो ये आसानी से कमा लेगी, लेकिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि, इसने सैयारा को छोड़ इस साल आईं रोमांटिक फिल्मों की छुट्टी जरूर कर दी है।पिछली बार आई सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 ने पहले दिन 3.65 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां 35 लाख तो मेट्रो इन दिनों 4 करोड़ रुपये बटोर पाई थी। मैडॉक फिल्म्स की भूल चूक माफ की पहले दिन की कमाई 7.20 करोड़ रुपये थी तो रोमांटिक फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी 1.75 करोड़ रुपये कमा पाई थी। जुनैद खान की लवयापा ने 1.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था।परम सुंदरी की ओपनिंग ठीक-ठाक हुई है। हालांकि, इसने इस साल आई अनीत पड्डा और अहान पांडे की रोमांटिक फिल्म सैयारा से 3 गुना कम कमाई की है। सैयारा ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार किया था। ऐसे में पहले दिन की कमाई के मामले में परम सुंदरी, सैयारा के आसपास तक नहीं फटकती। अब देखना ये होगा कि वीकेंड में परम सुंदरी क्या कमाल दिखाती है। इसके जरिए सिद्धार्थ और जाह्नवी पहली बार साथ आए हैं।परम सुंदरी का हिट होना सिद्धार्थ और जाह्नवी दोनों के लिए अहम है, क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। हालांकि, फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आई। उधर खासतौर से जाह्नवी के अभिनय की फिल्म में आलोचना हुई है, वहीं समीक्षकों की मानें तो इसकी कहानी में भी कुछ नया नहीं है। परम सुंदरी की कहानी परम सिद्धार्थ और सुंदरी जाह्नवी के इर्द-गिर्द घूमती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment