
पलक तिवारी की रोमियो एस3 का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
- 06-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
गुड्डू धनोआ निर्देशित फिल्म रोमियो एस3Ó का पहला लुक पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में बॉलीवुड में कुछ वक्त पहले ही शुरुआत करने वाली एक एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। साथ ही फिल्म के पोस्टर से साफ लगता है कि यह एक एक्शन फिल्म होने वाली है। जानिए, इसके लीड एक्टर्स कौन हैं? और इसकी कहानी क्या है? फिल्म रोमियो एस3Ó में पुलिस ऑफिसर के रोल में ठाकुर अनूप सिंह हैं और पलक तिवारी हीरोइन बनी हैं। यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पलक तिवारी ने कुछ वक्त पहले ही अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया है, वह टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं। पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जानÓ की थी। वह जल्द ही फिल्म द भूतनीÓ में भी नजर आएंगी। फिल्म रोमियो एस3Ó में पुलिस वाले के रोल में अनूप हैं तो पलक ने एक पत्रकार का रोल किया है। इन दोनों का सामना एक ड्रग कार्टेल से हो जाता है। इसके बाद इनकी जिंदगी में तरह-तरह की मुश्किल आती हैं। फिल्म की कहानी में हमारे आसपास होने वाले भष्ट्राचार को भी दिखाया जाएगा। अब तक इस तरह की कहानी पर कई फिल्में बन चुकी हैं। रोमियो एस3Ó किन मायनों में अलग होगी, यह रिलीज के बाद पता चलेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...