पलक तिवारी ने पीले रंग की स्ट्रैपलेस ड्रेस में गिराई बिजली, फैंस ने लुटाया प्यार

  • 07-Jun-25 12:00 AM

यंग और स्टाइलिश एक्ट्रेस पलक तिवारी ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह येलो स्ट्रैपलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा – पीला में पं. . पलक का यह फोटोशूट और उनका कॉन्फिडेंस फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस ड्रेस में पलक का अंदाज़ बेहद एलिगेंट और ट्रेंडी लग रहा है. उन्होंने इस शाइनी येलो ड्रेस के साथ सिल्वर झुमकों और मिनिमल मेकअप को चुना है जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा है. ओपन हेयर और ब्लैक ब्रेसलेट्स के साथ उनका ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.पलक की इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. शहनाज गिल ने कमेंट करते हुए लिखा - मेरी पसंदीदा लड़की वहीं सारा वैसोहा और कई अन्य फैंस ने भी येलो हार्ट इमोजी के साथ उनकी तारीफ की. फैन्स उन्हें सनशाइन वाइब और सो प्रेटी जैसे कमेंट्स दे रहे हैं.पलक तिवारी का यह लुक न केवल स्टाइलिश है बल्कि यह साफ दर्शाता है कि वह यंग जनरेशन की एक फैशन ट्रेंडसेटर बन चुकी हैं. उनके हर फोटोशूट में उनका कॉन्फिडेंस और ग्लैमर झलकता है जो यूथ को खासा इंस्पायर करता है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment