
पवन कल्याण की नई फिल्म उस्ताद भगत सिंह का पोस्टर रिलीज, शूट पर भी मिला अपडेट
- 02-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
साउथ के दिग्गज अभिनेता पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म उस्ताद भगत सिंहÓ का पोस्टर अब मेकर्स की तरफ से जारी कर दिया गया है। लंबे समय से फैंस इस फिल्म पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे और अब मैत्री मूवी मेकर्स की तरफ से इसका नया पोस्टर जारी किया गया है। पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भगत सिंह को लेकर खबर आ रही थी कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि कुछ समय पहले प्रोड्यूसर्स ने साफ किया था कि फिल्म पर जल्द ही कोई अपडेट शेयर किया जाएगा। अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर में पवन कल्याण का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनके गले में हनुमान जी को जरूर दिखाया गया है। इस पोस्टर को जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा है, तैयार हो जाइए पावरस्टार की बेहतरीन फिल्म के लिए। यह फिल्म सालों तक याद रखी जाएगी। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। हैप्पी हनुमान जयंती और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।Ó हालांकि अभी फिल्म की रिलीड डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।फिल्म को हरीश शकंर द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। एक्टर पवन कल्याण के अलावा एक्ट्रेस श्रीलीला भी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूसर किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...