
पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों की 5 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव आज, मतदान शुरु
- 19-Jun-25 07:38 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली,19 जून (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात और केरल में विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्यों की 5 सीटों पर मतदान हो रहा है।
चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी इंडिया गठबंधन सीधे आमने-सामने नहीं है, लेकिन उनकी परीक्षा जरूर है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अपना दबदबा बनाए रखने की चुनौती है।
सभी 5 सीटों के लिए मतगणना 23 जून को होगी।
लुधियाना में आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की मृत्यु के बाद सीट खाली है। यहां आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उतारा है।
कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और अकाली दल ने परुपकर सिंह घुम्मन को उतारा है।
कालीगंज में टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद की मौत के बाद हो रहे उपचुनाव में पार्टी ने उनकी बेटी अलीफा अहमद को उतारा है।
यहां भाजपा ने आशीष घोष और कांग्रेस-वामपंथी गठबंधन ने काबिलउद्दीन शेख को उतारा है।
गुजरात में कडी और विसावदर में उपचुनाव हैं। कड़ी में भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद सीट खाली है। यहां भाजपा ने राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आप ने जगदीश चावड़ा को उथारा है।
वहीं, विसावदर में मौजूदा विधायक भयानी भूपेंद्रभाई आप से इस्तीफा देकर भाजपा का आ गए हैं।
भाजपा ने यहां किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपरिया और आप ने पार्टी के प्रमुख नेता गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है।
केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में यहां नीलांबुर उपचुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है।
यह सीट पीवी अनवर के इस्तीफे से खाली हुई है, जो 2 बार वामपंथी समर्थन से जीते थे, लेकिन फिर कांग्रेस से मिल गए और निर्दलीय मैदान में उतरे।
कांग्रेस ने पूर्व विधायक आर्यदान मोहम्मद के बेटे आर्यदान शौकत, जबकि सत्तारूढ़ एलडीएफ ने एम. स्वराज को उतारा है।
नीलांबुर, प्रियंका गांधी के पास वायनाड लोकसभा क्षेत्र में है, जिससे मुकाबला दिलचस्प है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...