
पहलगाम हमला: 26 पर्यटकों की हत्या में मदद करने वाला गिरफ्तार, ऑपरेशन महादेव में मिली थी बड़ी लीड
- 24-Sep-25 03:00 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली 24 Sep, (Rns): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या के मामले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस आतंकी हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद कटारिया के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, कटारिया की गिरफ्तारी जुलाई में चलाए गए ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच के बाद संभव हो पाई। जांच में मिले सबूतों के आधार पर कटारिया को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। इस बर्बर हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें करीब से गोली मारी थी। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन है। इस घटना के बाद दुनियाभर में इसकी कड़ी निंदा हुई थी और पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला था।
इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बड़ी जवाबी कार्रवाई की थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था। सरकार ने पहले सिंधु जल संधि को रद्द करने जैसे कड़े कदम उठाए और इसके बाद मई की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके और पाकिस्तान के कई शहरों में हवाई हमले कर 9 आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी भारी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था।
इसके बाद, पहलगाम हमले के आतंकियों का सफाया करने के लिए जुलाई में ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया गया। 28 जुलाई को इस ऑपरेशन के दौरान, भारतीय सेना ने लश्कर के तीन खूंखार आतंकवादियों- सुलेमान, अफगान और जिब्रान को ढेर कर दिया था, जिससे यह पुष्टि हो गई कि इस हमले के पीछे लश्कर का ही हाथ था।
Related Articles
Comments
- No Comments...