
पहला टेस्ट: भारत ने अपनी दूसरी पारी में बनाए 364 रन, इंग्लैंड को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
- 24-Jun-25 08:38 AM
- 0
- 0
लीड्स, 24 जून। लीड्स में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बनाए। इसके साथ ही इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है। भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत (118) और केएल राहुल (137) ने शतक लगाए। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
कल के स्कोर 90/2 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को चौथे दिन शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लग गया। भारतीय कप्तान अपनी दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 8 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी का अंत ब्रायडन कार्स ने किया था। वह 92 रन के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए थे। बता दें कि गिल ने पहली पारी के दौरान शतक जड़ा था।
राहुल ने भारतीय पारी को स्थिरता देने का सफल प्रयास किया। इस बीच उन्होंने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान उन्होंने अपना शतक पूरा किया। मध्यक्रम में राहुल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 195 रन की साझेदारी भी निभाई। यह राहुल के टेस्ट करियर का 9वां शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली चौथी शतकीय पारी रही।
भारत को अपनी दूसरी पारी में 93 रन के कुल स्कोर पर कप्तान गिल (8) के रूप में तीसरा झटका लगा था। इसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे पंत ने विपरीत परिस्थिति में संयम से बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पंत अपनी पारी में 140 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए। वह इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक जडऩे वाले पहले भारतीय बने हैं।
पंत दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 7वें भारतीय बने हैं। वह सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विजय हजारे, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं। गावस्कर ने 3 बार और द्रविड ने 2 बार यह कारनाम किया है।
इंग्लैंड की ओर से जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 18 ओवर में 72 रन देते हुए 3 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स ने भी 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने अपने 19 ओवर में 80 रन दिए। शोएब बशीर ने 22 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 90 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स और विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को भी 1-1 सफलता मिली।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...