पाकिस्तानी सेना का अपने ही नागरिकों पर कहर, आधी रात को लड़ाकू विमानों से बरसाए बम; 30 की मौत

  • 22-Sep-25 12:47 PM

पेशावर ,22  सितंबर ।  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार देर रात एक भयावह घटना में पाकिस्तानी सेना पर अपने ही नागरिकों पर हवाई हमला करने का आरोप लगा है। तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव में सोते हुए लोगों पर लड़ाकू विमानों से की गई बमबारी में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार रात करीब दो बजे हुई, जब गांव के सभी लोग अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक पाकिस्तानी सेना के छ्वस्न-17 लड़ाकू विमानों ने गांव पर बम बरसाने शुरू कर दिए। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि विमानों से 8 रुस्-6 बम गिराए गए, जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा। धमाकों के बाद कई घर ढह गए और सोते हुए लोग मलबे के नीचे जिंदा दफन हो गए।
हमले के बाद पूरा गांव चीख-पुकार और मातम में डूब गया। चारों तरफ तबाही का मंजर था और कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके थे। घटना के 10 घंटे बाद, सोमवार दोपहर तक भी स्थानीय लोग और बचाव दल मलबे से शवों को निकालने के काम में जुटे हुए थे। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके चलते मृतकों की संख्या और बढऩे का डर बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत और सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment