पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में जोरदार धमाका, 6 डिब्बे पटरी से उतरे

  • 18-Jun-25 01:04 AM

इस्लामाबाद,18 जून। पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर से निशाना बनाया गया है। बुधवार को ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ, जिससे 6 डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटना जैकोबाबाद के पास हुई है। घटना के समय ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रहा थी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
12 मार्च को बलूच लिबरेशन आर्मी लड़ाकों ने क्वेटा-पेशावर जाफर एक्सप्रेस का बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में अपहरण कर लिया था।
लड़ाकों ने पहले धमाका कर रेलवे ट्रैक को उड़ाया और फिर ड्राइवर को घायल कर ट्रेन का अपने कब्जे में कर लिया।
हमले के वक्त ट्रेन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, पाकिस्तानी सेना के करीब 200 सैनिक और 450 से अधिक यात्री बैठे थे।
इसमें 33 लड़ाकों के मारे जाने की खबर थी।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment