पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस में बम ब्लास्ट से हड़कंप, ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

  • 11-Aug-25 11:43 AM

बलूचिस्तान ,11 अगस्त । पाकिस्तान में ट्रेनों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में रविवार को एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस बम धमाके की चपेट में आ गई। इस हादसे में ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन के मुताबिक, यह हादसा स्पेजैंड स्टेशन के पास हुआ, जब क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस में लगभग 350 यात्री सवार थे। जैसे ही ट्रेन इस क्षेत्र से गुजरी, एक तेज धमाका हुआ। रेलवे ट्रैक पर पहले से बम लगाया गया था, जो ट्रेन गुजरते ही फट गया। धमाके से ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
रेलवे अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं। कई घंटे की मशक्कत के बाद सभी बोगियों को दोबारा पटरी पर लाया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरी ट्रेन के जरिए क्वेटा वापस भेजा गया। यात्रियों के टिकट रद्द कर दिए गए और पूरा पैसा वापस कर दिया गया।
इस हादसे के बाद पाकिस्तान रेलवे ने 14 अगस्त तक जाफर एक्सप्रेस और बोलान मेल को रद्द कर दिया है। 16 अगस्त से बोलान मेल को कराची से चलाने का फैसला किया गया है, जो अगले दिन क्वेटा पहुंचेगी।
गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में यह जाफर एक्सप्रेस पर तीसरा हमला है। तीन दिन पहले भी सिबि इलाके में ट्रैक पर धमाका हुआ था, लेकिन ट्रेन वहां से गुजर चुकी थी। 24 जुलाई को बोलान मेल में धमाका हुआ था और 28 जुलाई को भी धमाके के चलते जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी।
लगातार हो रहे इन धमाकों ने पाकिस्तान की रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की जान को लेकर खतरा लगातार बना हुआ है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment