पाकिस्तान में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लेफ्टिनेंट समेत 6 जवानों की मौत

  • 06-Oct-24 12:01 PM

इस्लामाबाद ,06 अक्टूबर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के लेफ्टिनेंट समेत 6 जवानों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने यह जानकारी दी।
आईएसपीआर के अनुसार, यह मुठभेड़ अफगानिस्तान सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पीनवाम इलाके में 4-5 अक्टूबर की दरमियानी रात हुई। मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद अली शौकत (43) सहित पांच अन्य जवानों की मौत हो गई। आईएसपीआर ने बताया कि इस मुठभेड़ में पाँच आतंकवादी भी मारे गए हैं।
इससे पहले, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के छह आतंकवादियों को मार गिराया था। कोहरनाई में बीएलए के ठिकाने के बारे में मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने छापेमारी की थी।
एक अन्य घटना में, बुधवार को डेरा मुराद जमाली इलाके में हथियारबंद लोगों ने एक जेल वैन पर हमला कर दिया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई थी। पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत आतंकवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात हैं। इन घटनाओं ने एक बार फिर पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति की गंभीरता को उजागर किया है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment