पाकिस्तान से टेंशन के बीच राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को किया फोन
- 01-May-25 03:09 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
0-आतंकी मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना
नईदिल्ली ,01 मई (आरएनएस)। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बरकरार है। इस बीच आज भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ से फोन पर बात की है।
वहीं, भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस सूरत को पहली बार सूरत के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया है। इसके अलावा नौसेना ने अपने सभी युद्धपोत को अलर्ट पर रखा है।
गुजरात के नजदीक तटरक्षक बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में प्रशिक्षण किया है। पिछले कुछ दिनों में अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट गोलीबारी की प्रैक्टिस की गई है।
युद्धपोतों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है।
नौसेना ने विध्वंसक श्रेणी के युद्धपोत आईएनएस सूरत को हजीरा पोर्ट पर तैनात किया है। इसमें आधुनिक हथियार, रडार, हेलीकॉप्टर और मिसाइलें लगी हैं, जो इसे समुद्री सुरक्षा के लिए बेहद प्रभावी बनाती हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख सदानंद दाते ने आज पहलगाम का दौरा किया। वे सुबह करीब 11 बजे बायसरन पहुंचे और करीब 3 घंटे यहां रहे।
वहीं, एनआईए की एक टीम ने घटनास्थल की 3डी मैपिंग भी की। इसका इस्तेमाल आतंकियों का रूट पता करने और घटनास्थल की विस्तृत जानकारी पाने के लिए किया जाएगा।
बता दें कि एनआईए हमले के बाद अब तक 2,500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव के सेना और वायुसेना द्वारा इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि हालिया दुर्घटनाओं के बाद ध्रुव हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी और जांच के आदेश दिए गए थे।
अब डिफेक्ट इन्वेस्टिगेशन समिति की सिफारिशों के आधार पर इस रोक को हटा लिया गया है। तकनीकी खामियों को दूर करने के बाद हेलिकॉप्टर को इस्तेमाल के लिए सुरक्षित माना गया है।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा, हम क्षेत्रीय संघर्ष का समर्थन नहीं करते और मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान को सभी मुद्दों पर बातचीत के माध्यम से हल निकालना चाहिए।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियों से बात की। उन्होंने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए।
००
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies