पाक सेना प्रमुख ने आतंकवादियों को बताया -1शहीदÓ, आसीम मुनीर ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

  • 29-Jun-25 12:11 PM

इस्लामाबाद ,29 जून। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों को 'शहीदÓ बताते हुए उनकी प्रशंसा की। इतना ही नहीं, मुनीर ने भारत के जम्मू-कश्मीर में चल रही आतंकवादी गतिविधियों को वैध संघर्ष करार दिया और इस कथित संघर्ष के लिए पाकिस्तान की ओर से राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में जनरल मुनीर ने अस्पष्ट भाषा का प्रयोग करते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान के समर्थन को वैध संघर्ष ठहराने का प्रयास किया। उन्होंने छद्म युद्ध को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक सहायता जारी रखने का वादा किया। उनके इस बयान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अशांति फैलाने में इस्लामाबाद की भूमिका के निरंतर बने रहने का संकेत माना जा रहा है।
आसिम मुनीर अपने भारत विरोधी और कश्मीर विरोधी बयानों के लिए कुख्यात हैं। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के विरुद्ध उत्तेजक टिप्पणी की है। अपने हालिया भाषण में मुनीर ने कहा, हम कश्मीरी लोगों के अधिकारों और दशकों पुराने विवाद के समाधान के लिए उनके साथ दृढ़ता से खड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप एक वैध संघर्ष है। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि जब तक कश्मीर मुद्दे का न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान नहीं निकलता, तब तक दक्षिण एशिया में स्थायी शांति स्थापित नहीं हो सकती। मुनीर ने कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के दौरान मारे गए आतंकवादियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शहीद बताया।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment