
पाताल लोक के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, जयदीप अहलावत की पहली झलक आई सामने
- 14-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी की लोकप्रिय वेब सीरीज पाताल लोक को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह सीरीज 15 मई, 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और इसमें कुल एपिसोड थे।पिछले लंबे समय से दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।दरअसल, लगभग 4 साल बाद पाताल लोक के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है।इसके साथ पाताल लोक 2 से जयदीप की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, इंटरनेट तोडऩे के लिए हमारे हथौड़े का उपयोग करना।इसमें गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुवेर्दी जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...