
पाताल लोक 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिल्ली से नागालैंड तक बवाल मचा रहे हाथीराम
- 12-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
अमेजन प्राइम की स्टार क्राइम थ्रिलर पाताल लोक सीजन 2 का इंतजार खत्म होने वाला है. सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें इस नए सीजन में आगे क्या होने वाला है, इसकी झलक दिखाई गई है. एक नया केस, एक अपरिचित जगह और कुछ नए चेहरे - पाताल लोक सीजन 2 के ट्रेलर में जयदीप एक क्राइम मिस्ट्री सुलझाने आ रहे हैं.जयदीप अहलावत एक नए केस को सुलझाने के लिए वापस आ गए हैं और इस बार कहानी बेस्ड है नागालैंड में. ट्रेलर की शुरुआत हाथीराम की झलकियों से होती है, जो राजधानी शहर में अपने अशांत जीवन को संभालने की कोशिश कर रहा है, जबकि नागालैंड डेमोक्रेटिक फोरम के संस्थापक की हत्या कर दी गई है. मामला दिल्ली पुलिस के पास जाता है, और हाथीराम नागालैंड में इस क्राइम को सुलझाने के लिए पहुंचता है.सीजन 1 से उसका भरोसेमंद साथी इमरान अंसारी इस सीजन में वापस आ गया है, लेकिन एक ट्विस्ट है. इमरान अपनी परीक्षा पास करने के बाद अब एक टॉप रैंकिंग वाला पुलिस अधिकारी है. उनके साथ पुलिस बल की एक नई सदस्य तिलोत्तमा शोम भी शामिल होती हैं. कहानी में हाथीराम कमजोर है उसकी निजी जिंदगी खतरे में है लेकिन सच्चाई की तलाश में लगातार रहता है. पुलिस ऑफिसर के रोल के लिए पहचाने जाने वाले हाथी राम को नए सीजन में और भी गहरे और खतरनाक वास्तविकताओं का सामना करना पड़ेगा है, जो अपराध, साजिश और भ्रष्टाचार की दुनिया में गहराई से उतरने का वादा करता है.पहले सीजन का प्रीमियर मई 2020 में हुआ जो अहलावत के शानदार प्रदर्शन और अपनी गहरी कहानी के चलते दर्शकों के बीच बहुत फेमस हो गया और दर्शक तब से ही दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित और सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई पाताल लोक सीजन 2, जनवरी 17 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हाथी राम और उनकी टीम के जीवन को गहराई से देखने के लिए तैयार हो जाइए. यह शो अपनी डार्क और सीरीयस कहानियों को लेकर फेमस है. अहलावत के अलावा सीजन 2 में इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोम और गुल पनाग जैसे नए कलाकार शामिल हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...