
पिकअप पलटने से दो महिलाओं सहित चार महीने के बच्चे की मौत
- 12-Mar-25 03:18 AM
- 0
- 0
कानपुर 12 March, (Rns) । गंगाबैराज के पास रामपुर गांव के सामने मंगलवार की देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया पिकअप में 40 लोग सवार थे घटना में नानी नाती समेत तीन की मौत हो गई। वहीं तीन गम्भीर घायलों को हैलट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है 20 लोगों को मामूली चोटें आई जिनके प्राथमिक इलाज देने के बाद घर भेज दिया गया? वहीं 17 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और रायबरेली रवाना हो गए हैं पुलिस ने मृतका महिला के पति की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है पिकअप चालक फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है ग्राम भोजपुर रायबरेली निवासी कुसुमा देवी (50) उनके नाती शिवा उर्फ कृष्णा (चार माह) और रिश्तेदार सूरजकली (60) की हादसे में मौत हो गई। कुसुमा देवी के बेटे विजय कुमार ने बताया कि पिकअप में सवार सभी रायबरेली के आसपास के गांव के ही हैं और आपस में रिश्तेदारी में ही लगते हैं विजय ने बताया कि 15 दिन पहले सभी लोग शिवराजपुर के भेसऊं गांव में आलू की बोई गई फसल को काटने के लिए आए हुए थे। उन्हें दिहाड़ी मजदूरी पर लाया गया था। होली ता त्योहार पड़ जाने के कारण सभी मंगलवार को शिवराजपुर से रायबरेली जाने के लिए पिकअप में बैठकर निकले थे पिकअप भी गांव का गुड्डू ही चला रहा था लोगों के साथ पिकअप में आलू की बोरियां भी भरी हुई थी। विजय के मुताबिक गंगा बैराज पार करने के साथ ही रामपुर गांव के पास पहुंचे थे। पिकअप की रफ्तार तेज थी। उसी में वो रात लगभग तीन बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। विजय ने बताया कि पिकअप चालक गुड्डू मौके से फरार हो गया वहां से पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई जिसके बाद नवाबगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची फोर्स ने घायलों को हैलट अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई इसके अलावा गांव के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें हैलट के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है मौके पर लोगों की मदद से पुलिस ने पिकअप को सीधा कराया और जब्त कर थाने ले गई।इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि घटना में मृतका कुसुमा देवी के पति राम सजीवन ने वादी बनकर पिकअप चालक गुड्डू के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है आरोपी चालक की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...