
पीपल फोरम ऑफ इंडिया ने लक्षन धीरज को राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया
- 06-Oct-25 02:52 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (आरएनएस )। पीपल फोरम ऑफ इंडिया (नेशनल भारत सेवक समाज), जो भारत सरकार से जुड़ा संगठन है, ने श्री लक्षन धीरज को अपने राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. मणिमोझियान की मंजूरी के बाद सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 से लागू हुई। फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रशासन प्रभारी डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने बताया कि श्री धीरज अब देशभर में युवाओं से जुड़ी योजनाओं का नेतृत्व करेंगे। उनका मकसद युवाओं को देश की एकता, समाजसेवा और जनकल्याण के लिए प्रेरित करना होगा। डॉ. मल्लप्पा ने कहा, “यह फैसला फोरम की उस सोच को दिखाता है जिसमें युवाओं को सशक्त बनाकर देश के विकास में शामिल करना है। हमें भरोसा है कि श्री लक्षन धीरज अपनी ऊर्जा और सोच से संगठन के मिशन को और मजबूत करेंगे। अपनी नियुक्ति पर श्री धीरज ने कहा, “मुझे यह जिम्मेदारी पाकर बहुत सम्मान महसूस हो रहा है। मैं देश के युवाओं के साथ मिलकर समाजसेवा, कौशल विकास और एकता की दिशा में काम करूंगा ताकि हम सब मिलकर देश को और बेहतर बना सकें। अब बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री धीरज युवाओं के बीच संगठन की पहुँच बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय हित, कौशल विकास और सामाजिक सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। पीपल फोरम ऑफ इंडिया (एनबीएसएस) एक स्वैच्छिक और गैर-राजनीतिक संगठन है जो पूरे देश में जनसेवा और समाज कल्याण के कामों में लगा है। यह संगठन केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम चलाता है जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...