पुष्पा 2 की श्रीलीला के हाथ लगी करण जौहर की फिल्म, मिला कार्तिक आर्यन का साथ

  • 03-Jan-25 12:00 AM

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 जब से रिलीज हुई है, यह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में जहां अल्लू की तारीफ हुई, वहीं श्रीलीला की एंट्री ने भी दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं।इस फिल्म के आइटम नंबर किसिक में श्रीलीला ने अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।उनकी खूबसूरती का हर कोई मुरीद हो गया है।श्रीलीला की बढ़ती लोकप्रियता देख अब उन्हें बॉलीवुड से फिल्म का प्रस्ताव आया है।रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलीला को धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म का प्रस्ताव आया है। फिल्म का नाम है तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी। यह वही फिल्म है, जिसके हीरो कार्तिक आर्यन हैं।खबर है कि इस फिल्म के लिए करण जौहर ने श्रीलीला से संपर्क किया है। बातचीत का सिलसिला जारी है। श्रीलीला ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।कार्तिक ने इसी साल दिसंबर के अंत में अपनी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का ऐलान किया था। क्रिसमस के मौके पर उन्होंने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था।साल 2026 में उनकी यह फिल्म रिलीज होगी। समीर विद्वंस इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, जिन्होंने सत्यप्रेम की कथा का निर्देशन किया था।बता दें कि करण और कार्तिक पहले दोस्ताना 2 के लिए साथ आने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी।किसिक में अल्लू के साथ श्रीलीला की जोड़ी ने दर्शकों के बीच अपना खूब जादू चलाया। जहां श्रीलीला ने अपने डांस से लोगों का ध्यान खींचा, वहीं अल्लू के जोश को प्रशंसकों ने फायर बताया।कुछ ने तो यह तक कह डाला कि इस गाने ने पुष्पा में सामंथा रुथ प्रभु के गाने ऊ अंटावा... को भी पीछे छोड़ दिया।किसिक को खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 2 करोड़ 60 लाख लोग देख चुके हैं।कायदे से देखा जाए तो श्रीलीला का करियर सिर्फ 5 साल पुराना है। 2017 में उन्?होंने बतौर बाल कलाकार तेलुगू फिल्?म चित्रांगदा से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।साल 2019 में उन्?हें बतौर लीड हीरोइन कन्?नड़ फिल्?म किस में साइन किया गया। फिल्?म में श्रीलीला की बड़ी तारीफ हुई।नतीजा ये हुआ कि बीते 5-6 साल में वह 11 फिल्?मों में छोटे-बड़े रोल निभा चुकी हैं। पुष्?पा 2 के बाद उनकी झोली में आगे 3 फिल्?में और हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment