
पुष्पा 2 ने किया वल्र्डवाइड 1700 करोड़ का आंकड़ा पार, खतरे में आया बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
- 27-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है अब 21वें दिन पुष्पा 2 ने सबसे तेज 1700 करोड़ का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है. मेकर्स ने हाल ही में पुष्पा 2 के अचीवमेंट पर एक नया पोस्टर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. पुष्पा 2 अब बाहुबली के बड़े रिकॉर्ड को तोडऩे की राह पर है. क्रिसमस पर पुष्पा 2 ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ का कलेक्शन किया है.पुष्पा 2 मेकर्स ने हाल ही में 21 वें दिन नए पोस्टर के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके साथ कैप्शन लिखा, 2024 में भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रिकॉर्ड तोडऩा जारी रखेगी. 21 दिनों में दुनियाभर में 1705 करोड़ की कमाई के साथ पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 1700 करोड़ का कलेक्शन करने वाली अब तक की सबसे तेज भारतीय फिल्म है.पुष्पा 2 ने 1700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है इसी के चलते बाहुबली 2 का रिकॉर्ड खतरे में आ गया है. जी हां प्रभास की बाहुबली 2 की वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 1800 करोड़ थी. जिसका रिकॉर्ड जल्द ही पुष्पा 2 तोड़ देगी. बाहुबली 2 का टोटल बजट 250 करोड़ था और इसने दुनियाभर में 1810.60 करोड़ की कमाई की थी. इसे तोडऩे के बाद पुष्पा 2 सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बन जाएगी. पहले नंबर पर अभी भी आमिर खान की दंगल है जिसने दुनियाभर में लगभग 2000 करोड़ की कमाई की है. बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोडऩे के बाद पुष्पा 2 की नजर दंगल के रिकॉर्ड पर होगी.पुष्पा 2 दुनियाभर में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़े. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं. पुष्पा 2 साल 2021 में आई पुष्पा की सीक्वल है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब पुष्पा 2 को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में पुष्पा 2 कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.
Related Articles
Comments
- No Comments...