
पुष्पा 2 ने 2 दिनों में कमाए 400 करोड़, इंडिया में किया 250 करोड़ का आंकड़ा पार, पहले वीकेंड में 500 करोड़ पक्के
- 08-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
पुष्पा 2: द रूल 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा पहले ही दिन गाड़ दिया. तकरीबन 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे के कलेक्शन से ही अपना 90 फीसदी मेकिंग बजट कवर कर लिया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. पुष्पा 2 ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 294 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 ने पहले दिन भारत में हिंदी पट्टी में 72 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया और कुल कलेक्श कितना हुआ आइए जानते हैं.बता दें, पुष्पा 2 ने इंडिया में सभी भाषा में 174.9 करोड़ रुपये से खाता खोला है. वहीं, दूसरे दिन भारत में पुष्पा ने 90.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के अनुसार, वहीं, भारत में पुष्पा का नेट कलेक्शन दो दिनों में 250 करोड़ रुपये से पार जा चुका है. पुष्पा 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल नेट कलेक्शन 265 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड दो दिनों में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें, दूसरे दिन की कमाई से पुष्पा 2 एक शाहरुख खान की फिल्म जवान समेत सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान ने दूसरे दिन भारत में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे.पुष्पा 2 ने राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर मास एक्शन फिल्म आरआरआर की ओपनिंग डे कलेक्शन 225 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुष्पा वर्ल्डवाइड, भारत और साउथ सिनेमा की बिगेस्ट ओपनर बन गई है और साथ ही अल्लू अर्जुन के करियर की भी बिगेस्ट ओपनर बन गई है. बता दें, पुष्पा 2 ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी बिगेस्ट ओपनिंग फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. बता दें, सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म पुष्पा आज अपनी रिलीज के तीसरे दिन में और वीकेंड में पुष्पा 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने जा रही है.
Related Articles
Comments
- No Comments...