
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ी, ED ने भेजा समन; 20 हजार करोड़ गड़बड़ी के मामले में हुई कार्रवाई
- 03-Oct-24 06:56 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली 03 Oct, (Rns) : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन (Azharuddin)की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन (Summons) भेजा है। अजहरुदीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, एसोसिएशन में फंड में 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है। अजहरुदीन को आज ईडी के सामने पेश होना है। ईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। ईडी ने तेलंगाना में 9 स्थानों पर छापेमारी की थी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए थे।
Former cricketer Mohammad Azharuddin’s troubles increased, ED sent summons : यह पूरा मामला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का है। आरोप है कि अधिकारियों ने निजी कंपनियों को उच्च दरों पर ठेके दिए और एसोसिएशन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया। इस मामले में ईडी ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं और आगे की जांच जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...