पृथ्वीराज सुकुमारन ने लगाई एल2: एम्पुरान की तीसरी किस्त पर मुहर, कहानी पर काम शुरू

  • 26-Mar-25 12:00 AM

मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल की आगामी फिल्म एल2: एम्पुरान का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।यह फिल्म 27 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।अब एल2: एम्पुरान की रिलीज से पहले पृथ्वीराज ने फिल्म की तीसरी किस्त पर मुहर लगा ही है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।पृथ्वीराज ने खुलासा किया कि एल2: एम्पुरान का तीसरा भाग भी बनेगा, क्योंकि इसकी कहानी को पूरा करने के लिए एक और फिल्म चाहिए।पृथ्वीराज ने कहा, एल2: एम्पुरान का तीसरा भाग भी आएगा, क्योंकि इसकी कहानी को पूरा करने के लिए एक और फिल्म चाहिए। अभी तीसरे भाग की कहानी पर काम शुरू ही हुआ है। फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।बता दें कि एल2: एम्पुरान साल 2019 में आई फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। यह फिल्म 28 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया था। यह फिल्म 127 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने में सफल रही।फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज ने किया था। अब लगभग 6 साल बाद लूसिफर का सीक्वल एल2: एम्पुरान आ रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment