पेडा, आईआईएससी ने बायोमास से ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए : अमन अरोड़ा

  • 08-Oct-25 12:08 PM

चंडीगढ़ ,08 अक्टूबर (आरएनएस)।  पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने मंगलवार को बताया कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने बायोमास, विशेष रूप से धान के भूसे से हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए एक अग्रणी पायलट प्रदर्शन परियोजना स्थापित करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन पर पेडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नीलिमा और आईआईएससी बेंगलुरु के रजिस्ट्रार ने हस्ताक्षर किए। इसका औपचारिक आदान-प्रदान श्रीमती नीलिमा और आईआईएससी के इंटरडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एनर्जी रिसर्च (आईसीईआर) के प्रोफेसर एस. दासप्पा के बीच नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत राज्य मंत्री (भारत सरकार) श्रीपद नाइक की उपस्थिति में सरदार स्वर्ण सिंह राष्ट्रीय जैव ऊर्जा संस्थान (एसएसएस-एनआईबीई), कपूरथला में आयोजित जैव ऊर्जा अनुसंधान में हालिया प्रगति पर पांचवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान हुआ।
इस परिवर्तनकारी सहयोग के लिए पेडा को बधाई देते हुए अरोड़ा ने कहा कि आईआईएससी के साथ यह सहयोग स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें कृषि अपशिष्ट का उपयोग ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल एक ऐसी चक्रीय अर्थव्यवस्था बनाने के लिए महत्वपूर्ण है जो किसानों को सशक्त बनाए, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए और उद्योगों को कार्बन-मुक्त ऊर्जा प्रदान करे, जिससे अंतत: एक मज़बूत, स्वच्छ और ऊर्जा-स्वतंत्र पंजाब का निर्माण हो।
श्री अरोड़ा ने कहा कि यह परियोजना पराली जलाने की समस्या से निपटेगी, वायु गुणवत्ता में सुधार लाएगी और किसानों के लिए राजस्व के नए स्रोत बनाकर तथा हरित ऊर्जा क्षेत्र में रोजग़ार के अवसर पैदा करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि यह पहल भारत के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी और पंजाब के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को समर्थन प्रदान करेगी।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment