
पॉर्न रैकेट की मुख्य आरोपी श्वेता फरार, बेटा आर्यन खान गिरफ्तार
- 11-Jun-25 02:02 AM
- 0
- 0
कोलकाता,11 जून (आरएनएस)। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को पॉर्न रैकेट चलाने के मामले में मुख्य आरोपी श्वेता के बेटा व अन्यतम आरोपी आर्यन खान को गिरफ्तार करने में सफलता तो मिली है लेकिन उसकी मां अभी भी फरार है। पॉर्न रैकेट चलाने के लिए सोदपुर की एक युवती को बंधक बनाकर प्रताडि़त करने के मामले में आखिरकार मुख्य आरोपित आर्यन खान पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। हावड़ा सिटी पुलिस ने आज कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद उसकी मां श्वेता खान उर्फ 'फुलटुसीÓ की भी लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा, जो अब भी फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले शनिवार को यह मामला सामने आया जब सोदपुर निवासी एक युवती ने आरोप लगाया कि उसे काम देने के बहाने बंधक बनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। पीडि़ता के बयान के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और श्वेता खान व उसके बेटे अरयान की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग चार दिनों की तलाशी के बाद पुलिस को आर्यन का सुराग मिला। गोल्फ ग्रीन इलाके से आर्यन को गिरफ्तार किया गया जबकि उसकी बहन जोया को भी बारुईपुर से हिरासत में लिया गया है। हालांकि, मुख्य आरोपित श्वेता खान अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। श्वेता की मां को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता किसी तरह आर्यन और श्वेता के चंगुल से भाग निकली थी और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वह सागरदत्त मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल विभाग में भर्ती थी लेकिन हालत बिगडऩे पर उसे आईसीसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उसके परिवार अब उसकी सेहत में सुधार का इंतजार कर रहे हैं।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...