पोस्टपोन हुई दिविता जुनेजा स्टारर हीर एक्सप्रेस की रिलीज डेट, अब 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

  • 06-Aug-25 12:00 AM

दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी और आशुतोष राणा अभिनीत फिल्म हीर एक्सप्रेस इस महीने रिलीज होनी थी। यह 08 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। मगर, अचानक इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। इस फिल्म के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी शेयर की गई है। पोस्ट के साथ लिखा है, कुछ यात्राएं प्रतीक्षा के लायक होती हैं। हीर एक्सप्रेस 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। चटपटे इमोशंस से भरे स्वाद वाली फिल्म का परिवार के साथ लुत्फ उठाने के लिए तैयार रहिए।फिल्म में निहारिका रायजादा, रोहित चौधरी, संजय मिश्रा और पंकज झा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म हीर एक्सप्रेस अगर 08 अगस्त को रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर आयुष कुमारी की फिल्म अंदाज 2 से इसका क्लैश होने वाला था। हालांकि, अब यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। यह एक पारिवारिक फिल्म बताई जा रही है। फिल्म की कहानी महत्वाकांक्षी युवा शेफ हीर वालिया (दिविता जुनेजा) पर आधारित है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए विदेश जाती है। फिल्म में फैमिली ड्रामा, इमोशंस और लाइफ जर्नी को दिखाया गया है। अपना सपना पूरा करने के लिए हीर के विदेश जाने और अपने कुकिंग स्किल्स के जरिए भारतीय व्यंजनों को विदेशों में पहुंचाने की कोशिश को दिखाया गया है। इस रास्ते में कई बाधाएं आती हैं। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment