प्रतीक गांधी की सारे जहां से अच्छा की रिलीज तारीख का ऐलान, देश को परमाणु खतरे से बचाने निकले अभिनेता

  • 30-Jul-25 12:00 AM

हंसल मेहता के शो स्कैमÓ से अपने अभिनय की छाप छोडऩे वाले अभिनेता प्रतीक गांधी अब एक नई सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस बार प्रतीक गांधी देश की रक्षा करते हुए नजर आएंगे। उनकी नई सीरीज सारे जहां से अच्छाÓ एक स्पाई-थ्रिलर है। आज सीरीज की रिलीज डेट का अनाउंस कर दिया गया है।इस अनाउंसमेंट वीडियो में प्रतीक गांधी एक जासूस के किरदार में नजर आ रहे हैं। वो कोई खुफिया जानकारी सुनते और उसे डिकोड करते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में प्रतीक कहते हैं कि एक स्पाई के लिए एक छोटी जानकारी भी बहुत जरूरी होती है।Ó इसके बाद प्रतीक एक जासूस के लिए क्या-क्या जरूरी होता है और वो किन-किन बातों का ख्याल रखता है, उसके बारे में बताते हैं। वीडियो के अंत में एक कोड को डिकोड करते हुए सीरीज की रिलीज डेट सामने आती है, जिससे पता चलता है कि सारे जहां से अच्छाÓ 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।सीरीज की कहानी 1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें जासूसी, बलिदान और देश के प्रति कर्तव्य की कहानी को दिखाया जाएगा। सीरीज में प्रतीक गांधी इंटेलिजेंस ऑफिसर विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा इस सीरीज में सनी हिंदुजा, सुहैल नय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सारे जहां से अच्छाÓ का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है। सीरीज में परमाणु खतरे को नाकाम करने के मिशन को दिखाया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment