प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे, एयर इंडिया के सीईओ ने भी किया घटनास्थल का दौरा

  • 13-Jun-25 03:04 AM

अहमदाबाद,13 जून (आरएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया के यात्री विमान एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंच गए हैं।
मोदी ने यहां घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों से जानकारी ली। 
बताया जा रहा हैकि मोदी अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद, पीडि़तों के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
शुक्रवार को एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैम्पबेल विल्सन अपने अधिकारियों के साथ बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल पहुंचे थे।
वहीं एयर इंडिया ने एआई-171 के यात्रियों के परिवारों की सहायता करने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक हवाई अड्डों पर मित्र और रिश्तेदार सहायता केंद्र स्थापित किए हैं।
बता दें कि टाटा समूह ने यात्रियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
गुरुवार 12 मई को 1:38 पर अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही हवाई अड्डे परिसर के पास स्थित सिविल अस्पताल की इमारत से टकरा गया था।
इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 230 यात्री, 2 पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे, जिनकी मौत हो गई। केवल एक यात्री जिंदा बचा। इमारत में मौजूद छात्रों की भी मौत हुई है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment