प्रधानमंत्री ने ओडिशा को दी 18,000 करोड़ की सौगात, बताई ट्रंप का न्योता ठुकराने की वजह

  • 20-Jun-25 03:43 AM

भुवनेश्वर,20 जून (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा दौरे पर हैं। उन्होंने राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य में 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 105 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
रैली में उन्होंने कहा कि ओडिशा में डबल इंजन सरकार से लोगों को डबल फायदा मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य ढांचा, सड़क और पुल और रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री ने 1,376 करोड़ रुपये की लागत से बनी 73 किलोमीटर लंबी सोनपुर-ओल्ड कटक नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। इससे बौद्ध जिला पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है।
प्रधानमंत्री ने बौद्ध-न्यू भुवनेश्वर-बौद्ध साप्ताहिक एक्सप्रेस और संबलपुर-बौद्ध-संबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने सरला से शासन के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखी।
प्रधानमंत्री ने 2036 तक विकसित ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए विजन डॉक्यूमेंट्स जारी किया।
उन्होंने भुवनेश्वर में राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (ष्टक्रञ्ज) के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा-जामगा के बीच चौथी रेल लाइन, सरला में मालगाड़ी रखरखाव सुविधा, बामरा-धरुआडीही खंड में सबवे, लिंक सी-डुमेट्रा लाइन और जलेश्वर में सड़क ओवर ब्रिज को भी शुरू किया।
उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में राज्य की सफल महिलाओं का सम्मान भी किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर आने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते को ठुकरा दिया।
उन्होंने कहा, मैं कनाडा में था। उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे फोन किया और बड़े आग्रह के साथ निमंत्रण दिया। मैंने उनसे कहा कि निमंत्रण के लिए आपका धन्यवाद, लेकिन मुझे तो महाप्रभु की धरती पर जाना जरूरी है। इसलिए मैंने उनका निमंत्रण विनम्रता से अस्वीकार कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा सरकार ने सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया है। यह वर्षगांठ सिर्फ सरकार की नहीं है, यह सुशासन की स्थापना की वर्षगांठ है। यह एक वर्ष जनसेवा और जनविश्वास को समर्पित है।
उन्होंने कहा, ओडिशा सिर्फ एक राज्य नहीं है, यह भारत की समृद्ध विरासत का एक चमकता सितारा है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी साथियों के सपने पूरे करना, उन्हें नए अवसर देना, उनके जीवन से मुश्किलें कम करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment