प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब की प्री-टीजर जारी, आज जारी होगी फुल टीजर

  • 16-Jun-25 12:00 AM

प्रभास की फिल्म द राजा साब के टीजर का इंतजार अब खत्न हुआ। फिल्म निर्माताओं ने आज फिल्म का एक प्री-टीजर रिलीज किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म द राजा साब के पूरे टीजर को दिखाने का सही समय और तारीख की भी घोषणा की।फिल्म निर्माताओं ने एक्स पर एक प्री-टीजर रिलीज किया और साथ ही यह जानकारी भी दी की कब और कितने बजे फिल्म का पूरा टीजर रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने प्री-टीजर रिलीज के साथ एक्स पर लिखा, द राजा साब- यह एक वाइब से कहीं ज्यादा है... यह एक विद्रोही ऊर्जा है दराजासाबटीजर कल सुबह यानी 16 जदून को 10:52 बजे रिलीज किया जाएगा।मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसके प्री-टीजर में फिल्म की प्रमुख महिलाएं निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार ऊपर की ओर देखती हुई दिखाई दे रही हैं, जो किसी चीज से चौंकी हुई दिखाई दे रही हैं। फिल्म के इस दिलचस्प प्री-टीजर ने प्रशंसकों का उत्साह फिल्म के लिए और अधिक बढ़ा दिया है।पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा समर्थित इस फिल्म में थमन ने संगीत दिया है। द राजा साब 5 दिसंबर, 2025 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और योगी बाबू जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।प्रभास हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब के अलावा निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की स्पिरिट में भी नजर आएंगे। इसके अलावा प्रभास के पास कल्कि 2898 एडी 2 और सालार 2 जैसी फिल्में भी हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment